विश्व आरोग्य संवर्धन संस्थान (वास) फाउन्डेशन, समग्र चिकित्सा ( सभी चिकित्सा पद्धतियों के द्वारा) व्यवस्था एवं शिक्षा संस्कृति के प्रति समर्पित समाज कल्याण संस्थान है। वास फाउन्डेशन की स्थापना वर्ष 2022 में की गई थी।
वास फाउन्डेशन, का पंजीकरण, नवम्बर 2023 में, एक्ट 2013 की धारा 18 के अंतर्गत, "VISHW AAROGYA SAMVARDHAN SANSTHAN" FOUNDATION, के नाम से किया गया है।
वास फाउन्डेशन, समाज की विभिन्न इकाइयों तथा व्यक्तियों को समग्र चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ, व्यावसायिक और व्यावहारिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। वास फाउन्डेशन का उद्देश्य समाज के विभिन्न समूहों के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ ही, व्यक्तियों को स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में, स्वास्थ्य व अन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों के द्वारा समाज स्वास्थ्य सेवा और जीविकोपार्जन के लिए तैयार करना है। जिसके लिए, वास फाउन्डेशन, अनुभवी व्यावसायिक प्रशिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करता है।
अपने आप में एक विशेष व्यावहारिक कार्य पद्धति रखने वाला, वास फाउन्डेशन, व्यापक सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ गहन व्यावहारिक शिक्षण अनुभव की व्यवस्था में विश्वास रखता है। इस व्यवस्था के कारण, स्वास्थ्य संरक्षकों तथा स्वास्थ्य सेवकों को, स्वास्थ्य समस्याओं से कुशलतापूर्वक निपटने और निरोगी समाज के संवर्धन में सहायता मिलती है।
एक कुशल स्वास्थ्य कर्मी, दवाइयों के साथ-साथ अन्य पद्धतियों और प्राकृतिक प्रभाव के सहयोग से रोग निदान तथा आरोग्य संवर्धन की प्रक्रिया में, रोगी और उसके परिवार पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम से कम रखने में सहायक होता है।
वास फाउन्डेशन समाज के ऐसे सभी समाज सेवकों को सम्मानित करने में विश्वास रखता है, जो समाज के कल्याण के हितार्थ किसी भी क्षेत्र में समर्पण श्रद्धा के साथ कुशलतापूर्वक कार्य करने में संलग्न हैं।
वास के साथ। समृद्ध स्वास्थ्य। वास में ही श्वास है।